Delhi: घर में सो रही थी मां-बेटी, दीवार फांदकर आया पड़ोसी शख्स और फिर…

Delhi Crime News: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां 37 साल की महिला के साथ रेप की वारदात हुई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ये घटना 20-21 अप्रैल की रात को हुई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए महज 2 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

आउटर नार्थ डिस्ट्रिक के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि पीड़िता एक फार्महाउस में केयरटेकर का काम करती है और वहीं अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहती है. उसका स्थायी पता बिहार में है. उसने पुलिस को बताया कि 20-21 अप्रैल की रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच, जब वो और उसकी बेटी फार्महाउस के बरामदे में सो रही थी, तभी उनका 35 साल का पड़ोसी दीवार फांदकर अंदर घुस आया. उसने पहले महिला और उसकी बेटी को दबोचा और फिर महिला के साथ जबरदस्ती की. इसके बाद वो दीवार कूदकर भाग गया.

शिकायत के बाद पुलिस का एक्शन

24 अप्रैल को महिला ने हिम्मत जुटाकर स्वरूप नगर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तुरंत उसका मेडिकल चेकअप बीजेआरएम हॉस्पिटल, जहांगीरपुरी में करवाया. महिला के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई, जिसमें BNS की धारा 115(2), 333, 351 और 64(1) लगाई गईं. जांच का जिम्मा महिला सब-इंस्पेक्टर शीतल को सौंपा गया. 

पुलिस ने बिना वक्त गंवाए जांच शुरू की और 24 अप्रैल को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वो भी स्वरूप नगर इलाके का रहने वाला है और उसका स्थायी पता भी बिहार में है. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है.

ये घटना न सिर्फ दिल दहलाने वाली है, बल्कि ये भी सवाल उठाती है कि रात के वक्त ऐसी वारदातें कैसे हो रही हैं. पीड़िता और उसकी मासूम बेटी के साथ हुई इस हरकत ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है. लेकिन, पुलिस की तुरंत कार्रवाई से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

ये भी पढ़ें- Delhi: मॉर्निग वॉक कर रहे थे जज, सामने आकर रुकी कार, युवकों ने बजाया हॉर्न और दी ये धमकी, जानें- पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *