Caste Census News: केंद्र सरकार के जाति जनगणन कराने के फैसले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आनी शुरू हो गई है. वहीं अब जाति जनगणना के फैसले पर अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गई हैं. जातिगत जनगणना पर बीजेपी के आरोपों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से सांसद इमरान खान ने पलटवार किया है. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी है.
जातिगत जनगणना पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए श्रेय लेने के आरोप लगाया. इस पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना के मुद्दे को उठाते रहे हैं. बीजेपी के आरोप गलत है. इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की जनता के सामने एक विचार रखा था. राहुल गांधी के विचार की जीत हुई है.
संभल सीओ पर इमरान मसूद ने दी प्रतिक्रिया
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है. वहीं उन्होंने संभल CO अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट निरस्त हुई तो इस पर इमराम मसूद ने कहा कि सेवा नियमावली की तरह काम करना पड़ेगा नौकरी में हो तो नौकरी के हिसाब से काम करना होगा.
केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है, केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद से ही लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर विपक्ष क्रेडिट ले रहा है. बिहार विधानसभा से पहले केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का ऐलान कर विपक्ष से बड़ा मुद्दा छीन लिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था. वहीं दूसरी ओर जाति जनगणना की टाइमिंग को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है.
(मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ‘बिना मानक के नहीं…’, अवैध मदरसों पर हो रही कार्रवाई पर बोले अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी