वक्फ कानून पर MANUU के पूर्व चांसलर का बड़ा बयान, ‘PM मोदी हर मुलसमान के हाथों में…’

Waqf Act: सुप्रीम कोर्ट में आज (5 मई) वक्फ के खिलाफ दायर मामलों की सुनवाई को 15 मई तक के लिए टाल दिया गया है. इस बीच मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर फिरोज बख्त अहमद (Firoz Bakht Ahmed) का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने वक्फ संपत्तियों की लूट के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

55-60 सालों में कांग्रेस ने लूटी वक्फ की संपत्तीयां- अहमद
फिरोज बख्त अहमद आईएएनएस से बातचीत में ने दावा किया है कि बीते 55-60 वर्षों में वक्फ की संपत्तियों को कांग्रेस द्वारा नियुक्त चेयरमैन, वकील, सचिव, और यहां तक कि वक्फ बोर्ड के चपरासी स्तर तक के लोगों ने जमकर लूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में वक्फ की जमीनें गैरकानूनी ढंग से कब्जा की गईं, और उन पर किराए भी बहुत कम रखे गए, जिससे मुसलमानों को सीधे तौर पर नुकसान हुआ.

पूर्व चांसलर ने यह भी कहा कि “अगर वक्फ की संपत्तियों को किसी ने लूटा है तो वो कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ है. यहां तक कि एक आम बच्चा, जो मेडिकल पढ़ना चाहती है, वो भी पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पाता क्योंकि ये सारी लूटपाट कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुई है.”

PM मोदी ने मुसलमानों के हक के लिए उठाए कदम- अहमद
उन्होंने PM नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जब मोदी जी को इन अन्यायों की जानकारी मिली तो उन्होंने वक्फ से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में कदम उठाए. चाहे बात जमीनें खाली कराने की हो, किराया बढ़ाने की हो या मुसलमानों को उनका हक दिलाने की- प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर गंभीरता से काम किया है.

PM मोदी का पॉजिटिव जुमला- अहमद
फिरोज बख्त अहमद ने कहा, “PM मोदी ने मुसलमानों के लिए पॉजिटिव जुमला दिया है कि वे हर मुसलमान के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर देखना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है इस वाकये पर पूरी मुस्लिम समुदाय को मोदी जी से लिपट जाना चाहिए था.”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मुसलमानों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं- चाहे वे मुसलमान हों या वामपंथी- उनके झांसे में नहीं आना चाहिए. चाहे CAA हो, NRC हो, या अनुच्छेद 370, इन सभी मामलों में मुसलमानों को गुमराह किया गया, लेकिन अब मुसलमान भी समझने लगे हैं. फिरोज बख्त अहमद का मानना है कि इस बार वक्फ कानून में जो सुधार हो रहे हैं, उसमें सभी मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *