Bihar Politics: CM नीतीश के आवास पर JDU की बड़ी बैठक, सभी दिग्गज नेता मौजूद, सियासी गलियारे में हलचल तेज

CM Nitish Kumar Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक जेडीयू नेताओं की बड़ी बैठक बुलाई है. यह अहम बैठक एक अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर चल रही है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में संगठन को पुनर्गठित करने की दिशा में अहम फैसले लिए जा सकते हैं. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में ये बैठक चुनाव के लिहाज से भी काफी अहम हो सकती है. हो सकता है कि कुछ चुनावी मुद्दों पर पर भी चर्चा हो. 

संगठनात्मक और बोर्ड-निगमों के गठन को लेकर बैठक

वैसे कहा ये जा रहा है कि यह बैठक संगठनात्मक मामलों और बोर्ड-निगमों के गठन को लेकर हो रही है. बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई, जिसमें बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, सुनील कुमार और एमएलसी खालिद अनवर पहले से मौजूद हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं.

अहम मुद्दों बन सकती है रणनीति 

दरअसल, बिहार में अभी कई बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष पद भरे जाने हैं. ऐसे में इस साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर समीकरण बैठाने की भी रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में सीएम नीतीश कुमार अपनी टीम के सदस्यों से अहम मुद्दों पर बात करने के साथ-साथ रणनीति बनाने का काम करेंगे. 

ये भी पढ़ें: ‘घड़ियाली आंसू बहाने के लिए…’, मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों से मिलीं ममता बनर्जी तो बोले गिरिराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *